
Elon Musk और Nikhil Kamath का Podcast का सारांश जानने से पहले Elon Musk और Nikhil Kamath का एक छोटा सा परिचय जानेंगें।
Short Intro:
Elon Musk: एक विश्व-प्रसिद्ध उद्यमी, इंजीनियर और दूरदर्शी इनोवेटर हैं, जिन्हें आधुनिक तकनीक की दुनिया में “क्रांति लाने वाले नेतृत्वकर्ता ” के रूप में जाना जाता है। वे Tesla, SpaceX, Neuralink और The Boring Company जैसी कंपनियों के संस्थापक या सह-संस्थापक हैं। Electric Vehicle को लोकप्रिय बनाने से लेकर अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता बनाने तक, Musk लगातार ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करते हैं जो मानव सभ्यता के भविष्य को बदल सकते हैं। तेज सोच, जोखिम लेने की क्षमता और बड़े सपनों के कारण वे आज के सबसे प्रभावशाली Business Icon में गिने जाते हैं।
Nikhil Kamath: भारत के सबसे युवा और सफल उद्यमियों में से एक हैं, जो Zerodha और True Beacon के सह-संस्थापक के रूप में पहचाने जाते हैं। स्टॉक मार्केट और निवेश रणनीतियों की गहरी समझ के साथ, उन्होंने ट्रेडिंग को आसान और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपनी इनोवेटिव सोच और प्रैक्टिकल एप्रोच के कारण निखिल कामत आज भारत की वित्तीय दुनिया का एक प्रेरणादायक नाम बन चुके हैं।
Podcast Summary
Elon Musk और Nikhil Kamath का Podcast रिलीज हो चुका है जो दो घंटे का है और 2 मिनट में सारांश है
Elon Musk का कहना है कि भविष्य में Money का relevence रहेगा ही, क्योंकि भूँख इन्सानों को लगती है, Luxury इंसानों की होती है। घूमना-फिरना, गाड़ी खरीदना, घर खरीदना और सौख करना ये इन्सानों को चाहिए। रोबोट और (AI)कृत्रिम बुद्धिमत्ता मिलकर इन्सानों की कार्य-क्षमता और कुसलता को बढ़ाएगें। भविष्य में सारा काम रोबोट और (AI)कृत्रिम बुद्धिमत्ता मिलकर करेंगें। इंसानों का काम करना एक शौक बनकर रह जाएगा और शौक के लिए आपको Salary नहीं दी जाती।
Elon Musk ने बताया कि उनका उद्देश्य Tesla, SpaceX और xAI तीनों को आकाश में फैलाकर Internet सेवांए और अन्य सेवांए प्रदान करेंगें। ये तीनों सूर्य की ऊर्जा से चलेंगे। जिनके काम निम्नलिखित प्रकार से होगें।
Tesla: Tesla में बैटरी और रोबोट बनाने का कार्य होगा।
SpaceX: ट्रांसपोर्टेशन का कार्य सम्भालेगा।
xAI: कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रदान करेगा, जो इन सबको कंट्रोल करेगी।
Starlink (SpaceX के द्वारा विकसित) उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवा है जो दूर-दराज के क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इन्टरनेट देती है। एक सैटेलाइट 550 किलोमीटर की radius को कवर करेगी और पूरी धरती के अंत तक उनका इंटरनेट कभी बंद नहीं पड़ेगा।
इसके बाद उन्होंने US के Debt के बारे में कहा कि US Debt इतना बढ़ चुका है कि उसका इंटरेस्ट पेमेंट US की मिलेट्री की पेमेंट से ज्यादा। मतलब मिलेट्री को जितनी सैलरी दे रहे हैं उससे ज्यादा उनको ब्याज देना पड़ता है। इस कारण से US की अर्थ व्यवस्था में समस्या हो सकती है।
उसके बाद उन्होंने टैररिफ के बारे में बताया कि वे टैरिफ पर्सनली टैररिफ को सपोर्ट नहीं करते हैं। लेकिन रोनाल्डो ट्रंप, टैररिफ को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
Elon Musk ने अपनी बात को “Make More Than You can Take” कह कर खतम किया और कहा कि- हमेशा काम में ध्यान दो, पैसे पर ध्यान मत दो। पैसा, काम का एक साइड इफेक्ट। इसका अर्थ है कि यदि आप काम को मन से कर रहे है तो धन की प्राप्ति निश्चित है।
ऐसा ही उपदेश श्री कृष्ण जी ने श्रीमद्भगवद्गीता में देते हैं “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥ “ व्यक्ति का अधिकार केवल कर्म (कर्तव्य) करने में है, उसके फल (परिणाम) में नहीं।
आप इस Youtube Video में Elon Musk और Nikhil Kamath का पूरा Podcast हिंदी में देख सकते है।
