1 दिसंबर से 4 बदलाव: जल्द ही इन बदलावों को जानें।

नया महीना आते ही कई नियम बदल जाते हैं और इन बदलाव का असर सीधे-सीधे आम लोगों की जिंदगी पर बढ़ता है। दिसंबर की शुरुआत भी कुछ ऐसे ही अहम अपडेट लेकर आई है जिनके बारे में जानना आप के लिए बहुत जरूरी है। इसमें LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकिंग तक, टैक्स और पेंशन से जुड़े नियम तक शामिल है। तो अगर आप पहले से इन बदलावों की जानकारी रख लेंगे तो आगे चलकर किसी भी परेशानी से बच सकते हैं। जानते हैं इस महीने क्या नए नियम आए है और इससे हमारी जेब खर्च में क्या असर पड़ेगा?

1. LPG सिलेंडर

1 December से कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) हुआ ₹10 सस्ता हुआ है दिल्ली में ये सिलेंडर अब ₹1580 का मिलेगा, लेकिन घरेलू सिलेंडरों (14 किलो) की कीमतों में कोई भी कमी नहीं की गई है।

2. UPS( Unified Pension Scheme)

UPS चुनने की अंतिम तारीख सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनीफाइड पेंशन स्कीम की डेडलाइन 30 नवंबर पर तय की गई थी। जिसे पहले से सितंबर से बढ़ाया गया था। अब कर्मचारियों को ये तय करना था की वो NPS(National Pension System) में रहना चाहते हैं या UPS अपनाना चाहते हैं। आपने अगर इसे आगे नहीं बढ़ाया था तो विकल्प बदलने का मौका हाथ से आपके निकल सकता है।

3. पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण-पत्र

1 दिसंबर से एक बड़ा बदलाव यह लाइव सर्टिफिकेट जमा करने का आखिरी मौका है तो पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी की लाइफ सर्टिफिकेट बेहद जरूरी दस्तावेज होता है। जिसे जमा करने के अंतिम तारीख 30 नवम्बर तय की गई थी अगर समय पर लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा हुआ तो पेंशन आपकी रुक सकती है और ऐसे पेंशनर्स जिन्होंने अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन्हे जल्द कोई कदम उठाने चाहिए।

4. TDS

1 दिसंबर से पहले नवम्बर महीने तक कटे TDS से कुछ जरूरी काम पूरे करने के निर्देश थे। Sec. 194(1)(a), 194(1)(b) 194(m) और 194(s) के तहत कटौति होने पर उसका स्टेटमेंट नवंबर के अंत तक जमा करना जरूरी था इसके इलावा ट्रान्सफर प्राइसिंग से जुड़े मामलों में Sec 92(e) की रिपोर्ट की अंतिम तारीख भी 30 नवंबर थी अगर ये फाइलिंग समय पर नहीं हुई तो आगे ये पेनल्टी या जटिलताएं बढ़ सकती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top